प्रत्येक माह में 2 चतुर्दशी और वर्ष में 24 चतुर्दशी होती है। चतुर्दशी को चौदस भी कहते हैं। इस दिन व्रत और पूजा करने का बहुत महत्व माना गया है। वैशाख शुक्ल और श्रावण माह की चतुर्दशी को शिव चतुर्दशी कहते हैं। आओ जानते हैं चतुर्दशी की 3 खास बातें।
↧