Quantcast
Channel: श्रावण मास विशेष
Viewing all articles
Browse latest Browse all 996

श्रावण मास के पांचवें सोमवार को बन रहा है अद्भुत योग संयोग, इस शिवलिंग की करें पूजा

$
0
0

shiv and shivling

shiv and shivling

Sawan month me shivling ki puja kaise kare: 14 अगस्त 2023 को श्रावण मास का छठा सोमवार रहेगा। इस सोमवार के दिन अद्भुत योग संयोग बनर रहा है। इस दिन शुभ मुहूर्त में यदि आपने कर ली यदि इस शिवलिंग की पूजा तो भगवान भोलेनाथ शंकर की कृपा से आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे।

 

सोमवार पर अद्भुत योग संयोग : अधिक मास के चौथे और श्रावण के पांचवें सोमार के दिन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रहेगी। चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि भी कहते हैं। यानी सोमवार को शिवरात्रि का अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में इस सोमवार के दिन शिव की पूजा का महत्व बढ़ जाएगा क्योंकि सोमवार और चतुर्दशी दोनों ही शिवजी का दिन हैं।

 

कौनसे शिवलिंग की पूजा करें : 

 

शिवलिंग के प्रकार :-

  • प्रमुख रूप से शिवलिंग 2 प्रकार के होते हैं- पहला आकाशीय या उल्का शिवलिंग और दूसरा पारद शिवलिंग। 
  • पहला उल्कापिंड की तरह काला अंडाकार लिए हुए। ऐसे शिवलिंग को ही भारत में ज्योतिर्लिंग कहते हैं। 
  • दूसरा मानव द्वारा निर्मित पारे से बना शिवलिंग होता है। पारद विज्ञान प्राचीन वैदिक विज्ञान है। 
  • इसके अलावा पुराणों के अनुसार शिवलिंग के प्रमुख 6 प्रकार होते हैं- देवलिंग, असुरलिंग, अर्शलिंग, पुराणलिंग, मनुष्यलिंग और स्वयंभूलिंग।
  • इसके अलावा मिश्री शिवलिंग, जौं और चावल से बने शिवलिंग, भस्म शिवलिंग, गुड़ शिवलिंग, फल-फूल के शिवलिंग, स्वर्ण-रजत से बने शिवलिंग, बिबर मिट्टी के शिवलिंग, दही से बने शिवलिंग, लहसुनिया शिवलिंग आदि कई शिवलिंग हैं।

 

सावन में किस शिवलिंग की पूजा करें : श्रावण माह में व्यक्ति को पार्थिव शिवलिंग, स्वयंभू शिवलिंग, पुराणलिंग, मनुष्‍यलिंग या परद शिवलिंग की पूजा करना चाहिए। सबसे ज्यादा प्रभावकारी स्वयंभू शिवलिंग है।

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 996

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>