Quantcast
Channel: श्रावण मास विशेष
Viewing all articles
Browse latest Browse all 996

सोमवार को शिवलिंग पर दूध मिश्री चढ़ाने से मिलेंगे 5 लाभ

$
0
0

Somvar Worship : अभी श्रावण मास चल रहा है। और खास कर श्रावण के महीने में भगवान भोलेनाथ की सोमवार के दिन आराधना करने का विशेष महत्व है। इन दिनों शिव जी को कई चीजें अर्पित की जाती है और इससे वे प्रसन्न होकर अपने भक्त को विशेष लाभ भी देते है।

 

आइए यहां जानते हैं शिवलिंग पर मिश्री और दूध चढ़ाने से क्या लाभ मिलते हैं-Lord Shiva Worship 

 

1. मान्यतानुसार शिवलिंग पर यदि कोई व्यक्ति दूध के साथ मिश्री मिलाकर चढ़ाता हैं तो घर में सुख-समृद्धि आती है। 

 

2. शिवलिंग पर दूध और मिश्री चढ़ाने से चंद्रमा मजबूत होता है, और इससे पापों से मुक्ति मिलती है।

 

3. सोमवार के दिन मिश्रीयुक्त दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने से सद्बुद्धि प्राप्त होती है।

 

4. शिवलिंग पर दूध में चीनी या मिश्री मिलाकर चढ़ाने से बच्चों की मेमोरी शार्प होती है।

 

5. श्रावण के हर सोमवार को यदि कोई भक्त दूध-मिश्री एकसाथ शिवलिंग पर अर्पित करता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। 

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: अधिक मास का श्रावण सोमवार है बहुत खास, 4 काम कर लीजिए आज

ALSO READ: श्रावण मास में गृह प्रवेश की शुभ तिथि जानें


Viewing all articles
Browse latest Browse all 996

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>